बिहार में जाति जनगणना आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07/01/2023): बिहार में आज यानी शनिवार से जाति आधारित जनगणना की शुरुआत हो चुकी है। ये जनगणना दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहला चरण आज यानी 7 जनवरी से शुरू हो गया है जो 21 जनवरी तक चलेगा, जिसमें मकानों की गिनती की जाएगी। दूसरा चरण अप्रैल महीने में शुरू होगा जो 31 मई तक चलेगा। इसमें सामाजिक आर्थिक से संबंधित जानकारी इकट्ठा किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना सर्वे पर कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत होने वाली है। ये लालू जी का पहले से ही मांग रहा है जिससे लेकर हम सड़क पर भी उतरे थे और मनमोहन जी की सरकार ने जाति जनगणना सर्वे भी कराया था लेकिन BJP ने इसके डेटा को भ्रष्ट बता दिया था।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी गरीब विरोधी है ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो। जब हम लोग गए तभी भी बीजेपी ने बहुत नाटक किया था। आज इसकी शुरुआत हो रही है इससे सही डेटा आएगा तो हम उसी हिसाब से बजट का स्वरूप तैयार करेंगे और कल्याणकारी योजना बनेगी।।