AAP के घायल पार्षदों को LNJP अस्पताल में करवाया गया भर्ती

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/01/2023): दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच हंगामा हुआ जिसकी वजह से MCD सदन को स्थगित कर दिया गया है। वहीं हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच धक्का-मुक्की हुई जिसमें दोनों पार्टी के पार्षदों की घायल होने की खबर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार और अन्य कई पार्षद घायल हो गए हैं और घायल पार्षदों को इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में कहा कि “सदन में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों द्वारा जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल AAP पार्षद प्रवीण कुमार समेत अन्य घायल पार्षदों को LNJP अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।”

बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों के लिए आज चुनाव होने वाला था जिसे हंगामे की वजह से स्थगित कर दिया गया है। अब इस चुनाव के लिए सभी को अगली तारीख का इंतजार करना होगा।