MCD मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने- सामने

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जनवरी 2022): दिल्ली की केजरीवाल सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि पहले एलजी द्वारा पार्षदों के मनोनयन पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़ा किया तो अब पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर दोनों में टकराव हो गया है।

एलजी ने बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया

बता दें की शुक्रवार को दिल्ली एमसीडी में होने वाले मेयर चुनाव को लेकर एलजी विनय सक्सेना ने भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि दिल्ली सरकार ने पीठासीन अधिकारी के लिए आप पार्षद मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था। इस मामले को लेकर सीएम केजरीवाल और एलजी विनय सक्सेना आमने सामने हैं।

ज्ञात हो कि बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा दूसरी बार पार्षद बनी है जबकि आम आदमी पार्टी पार्षद मुकेश गोयल 1997 से पार्षद हैं।