टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (05/01/2023): दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर जानकारी देते हुए स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हमारी 18 टीमें इसमें काम कर रही हैं। हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है।
सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है। हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।
सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इन 2 अन्य आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपियों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।।