सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जनवरी 2022): कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नियमित चिकित्सा जांच को लेकर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में बुधवार को भर्ती कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोनिया गांधी को तबियत खराब थी, जिसके बाद उन्हें नियमित चिकित्सा जांच के लिए गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोनिया गांधी श्वास संबंधी संक्रमण से पीड़ित हैं

बता दें कि सोनिया गांधी श्वास संबंधी संक्रमण से पीड़ित रही हैं। इस बाबत नियमित चिकित्सा जांच के लिए बुधवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।