टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/01/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जलापूर्ति को बेहतर बनाने और उसमें सुधार करने के उद्देश्य से दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कल यानी मंगलवार को सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने कल यानी मंगलवार को ट्वीट कर दिया है।
इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बंद ट्यूबवेल को चालू करने और पानी के उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल के पानी में हानिकारक तत्व कम करने को लेकर एक हफ़्ते में एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने पानी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।