नीतीश कुमार ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर दिया दो टूक जवाब

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जनवरी 2022): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली “भारत जोड़ो यात्रा” को पत्रकारों को दो टूक जवाब दिया है। मंगलवार को पटना में एक कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “भारत जोड़ो यात्रा” को पूरी तरह से कांग्रेस का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) “पदयात्रा” में शामिल नहीं होगी।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नीतीश कुमार का दो टूक जवाब

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “भारत जोड़ो यात्रा” में शामिल होने को लेकर साफ कहा कि “यह उनकी पार्टी का कार्यक्रम है। हर पार्टी को यात्रा करने का अधिकार है।”

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है विपक्ष का मास्टरप्लान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “एकजुट विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा सकता है। जब अपनी पार्टी का कार्यक्रम कर लेंगे तब हम उनलोगों के साथ बैठकर कैसे तालमेल होगा, यह सब तय करेंगे।”