कंझावला केस: सीएम केजरीवाल ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03/01/2023): दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक कार ने स्कूटी सवार एक 20 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर टक्कर मार दी और फिर 10 से 12 किलोमीटर तक उसे घसीटते ले गई। इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से बात की है। इस बात की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, “पीड़िता की माँ से बात हुई। बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी माँ बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवायेंगे। पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।”

अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां को न्याय दिलवाने की बात कही है।साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की माँ का इलाज कराने की बात कही है और पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है।।