चीन सहित 6 देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले का RTPCR टेस्ट अनिवार्य

Covid Test

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/01/2023): चीन और अन्य देशों से कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नई गाइडलाइंस जारी किया है।

नई गाइडलाइंस के मुताबिक चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए डिपार्चर से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है जो कि 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ दिन पहले चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया था। उन्होंने कहा था कि 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।।