टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (02/01/2023): दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कल यानी रविवार को एक कार ने स्कूटी सवार एक 20 वर्षीय लड़की को कथित तौर टक्कर मार दी और फिर कुछ किलोमीटर तक उसे घसीटते चला गया। इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में अब दिल्ली के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर के सागर प्रीत हुड्डा का बयान सामने आया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। घटना स्थल के आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। घटना में शामिल सभी आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा। सभी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी पर लिया गया है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस मामलें में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद आरोपी युवकों ने युवती को 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस सभी सबूत जुटाने में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 304, 304ए, 279, 120बी धारा के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं जांच के लिए एक्सीडेंट वाली गाड़ी को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद काफी जानकारी सामने आएगी।।