टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (29/12/2022): ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप की बहाली की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। संसद में स्मृति ईरानी द्वारा घोषित MANF की मनमानी को खत्म करने के खिलाफ जंतर-मंतर पर छात्रों ने आवाज उठाई। AISA ने MANF के कई लाभार्थी छात्रों के साथ एक सार्वजनिक बैठक भी की और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।
जनसभा में आइसा दिल्ली की राज्य सचिव नेहा ने कहा, “एमएएनएफ को खत्म करना इस सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी और शिक्षा विरोधी प्रकृति की विशेषता है।अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनते हुए विश्वविद्यालयों से इस विनिवेश पर बीजेपी ने लिखा है!” MANF के छात्रों और लाभार्थियों ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। एमएएनएफ और प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप को तत्काल बहाल करने की मांग को लेकर छात्रों ने पीएमओ को ज्ञापन सौंपा।।