मेयर पद को लेकर सियासी गर्मी हुई तेज, BJP प्रत्याशी ने क्या कहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Rekha Gupta

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29/12/22): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद भी राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। एमसीडी के मेयर पद के चुनाव को लेकर दिल्ली की सियासी तापमान बढ़ने लगा है।

AAP ने मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद पर आले मोहम्मद इकबाल को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है।

इस बीच टेन न्यूज ने बीजेपी के तरफ से मेयर पद के उम्मीदवार रेखा गुप्ता से बातचीत करने की कोशिश की, इस दौरान रेखा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का मेयर बनाना तय है। रेखा गुप्ता ने कहा की मुझे उम्मीद है की दिल्ली के पार्षद मेरे अनुभव और शालीनता को देखते हुए मुझे वोट देंगे। रेखा गुप्ता ने कहा कि इस लोकतंत्र में सबको चुनाव लडने का हक है संख्या बल निगम में बीजेपी का कम है लेकिन हम चुनाव मजबूती से लड़ रहे हैं।

रेखा गुप्ता ने टेन न्यूज से कहा कि एमसीडी का चुनाव के बाद मेयर का चुनाव बेहद अहम है। दिल्ली के लिए पार्षद अपने काम और रिस्पांसिबिलिटी को देखते हुए मेयर पद का चुनाव करते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम उनकी जो आकांक्षा है उस पर खड़े उतरेंगे क्योंकि मुझे अनुभव है। पिछले तीन टर्म से मैं पार्षद हूं 10 साल का अनुभव मुझे है पार्षद के रूप में काम करने का।

रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाए। क्लीन और ग्रीन दिल्ली बनाने के क्षेत्र में हम काम करेंगे। आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव को लेकर आरोप लगा रही है की दिल्ली में पार्षदों को तोड़ने की कोशिश बीजेपी कर रही है। इस पर रेखा गुप्ता ने कहा कि ये उनकी असुरक्षा का भाव बोल रहा है, आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद को तोड़ कर टिकट देने का काम किया।

वहीं आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर पद और डिप्टी मेयर पद के लिए दो दो उम्मीदवार उतारे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी पार्टी में आपसी फूट है, उनके अंदर असंतोष की भावना है। अगर आज आम आदमी पार्टी 134 पार्षद के साथ दो मेयर उम्मीदवार उतार सकती है तो बीजेपी एक तो उतार ही सकती है।

आपको बता दें कि दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनाव 6 जनवरी को होना है। इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता मेयर पद के चुनाव के लिए लगातार रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। बहरहाल भाजपा ने जब से मेयर पद के लिए अपने कैंडिडेट की घोषणा की है तब से यह चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है।

दिल्ली में अगला मेयर किस पार्टी का होगा, क्या सियासी चक्रव्यूह के माध्यम से बीजेपी आम आदमी पार्टी को घेरने में सफल हो पाती है, क्या कांग्रेस के पार्षद आप या भाजपा को सपोर्ट करेंगे, निर्दलीय पार्षदों की मेयर चुनाव में क्या भूमिका होती है यह देखने वाली बात होगी। दिल्ली की सियासी सरगर्मी के बीच दिल्ली में 6 जनवरी को होना है मेयर का चुनाव।।