राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर सीआरपीएफ का बयान, सीआरपीएफ ने क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/12/2022): दिल्ली में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शिकायत किया था। इस मामले में अब सीआरपीएफ ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को गाइडलाइंस के मुताबिक सुरक्षा दिया जा रहा है।

सीआरपीएफ ने राहुल गांधी पर सुरक्षा दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है और इस तथ्य से उन्हें समय-समय पर अवगत कराया गया है।

सीआरपीएफ ने कहा कि 2020 के बाद से, 113 उल्लंघन देखे गए हैं और उन्हें विधिवत सूचित किया गया है। यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के दौरान सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है और सीआरपीएफ इस मामले को अलग से उठाएगी।

सीआरपीएफ ने कहा कि राहुल गांधी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। यह बताया जा सकता है कि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के दौरान सीआरपीएफ द्वारा राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है।

सीआरपीएफ ने आगे कहा कि 24 दिसंबर के लिए भारत जोड़ो पदयात्रा का दिल्ली चरण सभी हितधारकों को शामिल करते हुए 22 दिसंबर को आयोजित किया गया था। सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया है और दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई थी।

आपको बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शिकायत किया था कि 24 दिसंबर को दिल्ली में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई थी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और सभी भारत यात्रियों और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की थी।