टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/12/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल यानी बुधवार को विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा विगत 5 वर्षों में मंज़ूर किए गए 77 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर दिया है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने 5 वर्षों में 19545 करोड़ से अधिक की 77 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दिया है। उन्होंने बताया कि 8683 करोड़ से अधिक के 26 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में 25 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से अस्पतालों में 20,000 से अधिक बेड बढ़े हैं।उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में 5 साल में 20000 क्लासरूम बने हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार रोहिणी-धीरपुर में अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दो नए कैंपस बनवा रही हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2 लाख सीसीटीवी कैमरा-मुक्त वाईफाई जैसे फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।।