टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 दिसंबर 2022): मथुरा, वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी निजी सुरक्षाकर्मियों पर है। लेकिन आए दिन इन सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी एवं मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को श्रद्धालुओं के साथ निजी सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर दी। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का जत्था दर्शन कर रहा था, तभी किसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच बहस हो गई और सुरक्षाकर्मी ने मंदिर के भीतर ही श्रद्धालु के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोप है कि अपने बचाव में श्रद्धालुओं ने भी सुरक्षाकर्मी से मारपीट की, तभी सभी सुरक्षाकर्मी एकजुट होकर श्रद्धालु पर टूट पड़े और उसे मारकर घायल कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों पर की गई कार्रवाई
मंदिर प्रशासन के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर से न हटने पर सुरक्षाकर्मी उन्हें जाने की कह रहा था, इसबात को लेकर झगड़ा हुआ। सुरक्षाकर्मियों पर कारवाई करते हुए उसे हटा दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।।