केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड मॉक ड्रिल की समीक्षा को लेकर सफदरजंग अस्पताल का किया दौरा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/12/2022): चीन समेत कई देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे इसे लेकर भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। भारत में कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देशभर के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। इस दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर्स और बेड की उपलब्धता समेत कई जरूरतों को परखा जाएगा। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए।

आपको बता दें कि दुनिया भर के कई देशों कोविड के मामले बढ़ रहे हैं इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को आदेश दिया था कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए जाएं।।