टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26/12/2022): दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज यानी सोमवार को ‘एग्जाम वारियर पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम’ आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आज का दिन जरूरी है क्योंकि आज वीर बाल दिवस भी है। यह उन दो बच्चों की कहानी है जिन्होंने देश और धर्म के लिए खुद को दीवार में जिंदा चुनवा लिया।”
इससे पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे बच्चे राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। साहिबजादे ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी और दुश्मनों से काफी बहादुरी से लड़े। ‘वीर बाल दिवस’ हमारे बच्चों को किसी भी तरह की स्थिति के बीच बहादुर बनने के लिए प्रेरित करता है।
‘एग्जाम वॉरियर्स’ के एक छात्र ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर’ स्पष्ट रूप से परिभाषित करती है कि स्वस्थ जीवन के लिए अच्छी नींद लेना क्यों महत्वपूर्ण है। यह पुस्तक यह भी बताती है कि अध्ययन, शौक और खेल के समय के साथ अपना दिन कैसे निर्धारित किया जाए।”