मदर डेयरी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, कल से बढ़े दाम पर मिलेंगे दूध

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/12/2022): नए साल से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। वहीं कल यानी मंगलवार से मदर डेयरी का दूध बढ़े हुए दाम पर मिलेगा। मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया है।

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये कर दिया है। वहीं डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये बढ़ाकर 47 रुपये कर दिया है। वहीं गाय के दूध और टोकन वाले दूध की एमआरपी में कोई संशोधन नहीं किया है।

मदर डेयरी ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दूध की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने 2 नवंबर को भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी किया था।।