दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को किया गया निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/12/2022): दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर मस्कट और कतर से आए दो यात्रियों से 50 लाख रुपये मूल्य का लगभग 1 किलो सोना निकालने के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को निलंबित और गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच किया जा रहा है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से दिया है।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को 20 दिसंबर को आईजीआई हवाई अड्डे पर क्रमशः मस्कट और कतर से आए दो यात्रियों से 50 लाख रुपये मूल्य का लगभग 1 किलो सोना निकालने के आरोप में निलंबित और गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।”