टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर ठंड का कहर जारी है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज यानी गुरुवार को शीतकालीन अवकाश का आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार ने आदेश में कहा है कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश/अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों का पढ़ाई प्रभावित ना हों इसलिए सरकार ने रेमेडियल क्लास यानी एक्सट्रा क्लास आयोजित करने का भी फैसला लिया है।।