टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल दिल्ली में दो दिन तक घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है। तो वहीं विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद की गई है।
इस मामले में क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि “दिल्ली में सुबह को कोहरा बना हुआ है, अगले 2 दिनों में इसी तरह से कोहरा रहेगा और विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रहेगी। तापमान 6-7 डिग्री के बीच बना रहेगा। आज सबसे कम तापमान राजस्थान के बीकानेर का है जो 4.6 डिग्री है।”
मौसम विभाग के अनुसार, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है तो उसे बहुत घना कोहरा कहा जाता है। जबकि 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है।