टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22/12/2022): चीन और अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी सावधानियां बरती जा रही है। वहीं आज लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति सदन में मास्क पहनें नजर आए। साथ ही उन्होंने सभी सांसदों से अपील किया है कि सदन में मास्क पहनें और उचित दूरी बनाकर रखें।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि “कोविड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सहित सभी एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में मौजूद सभी लोग मास्क पहनकर और उचित दूरी बनाकर रखें।”
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “कोविड-19 के पिछले अनुभवों को देखते हुए हमें निरंतर सतकर्ता और सावधानी रखने की आवश्यकता है। सरकार ने भी तत्परता से कदम उठाते हुए पूरे देश को कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सुरक्षा उपायों के पालन करने की सलाह दी है। मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि सुरक्षा उपायों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें और जन जागरूकता फैलाने में अपने योगदान दें।”
आपको बता दें कि चीन और अन्य देशों में बढ़े हुए कोरोना के मामलों की वजह से देश में चिंता बढ़ गई है। वहीं अब केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें मीटिंग कर रहे हैं और सलाह जारी कर रहे हैं।