COVID Alert: ताजमहल में बिना टेस्टिंग नो एंट्री

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/12/2022): चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से भारत भी सतर्क हो गया है। वहीं अब देश के लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक आगरा के ताजमहल को अलर्ट पर रखा गया है। इस बात की पुष्टि आगरा के जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी ने किया है।

देश-विदेश से पर्यटक प्रतिदिन बड़ी संख्या में ताजमहल को देखने आते हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आगंतुकों को अपनी यात्रा से पहले कोविड टेस्ट करवाना पड़ेगा।

आगरा के जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी अनिल सत्संगी ने कहा है कि “स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जांच शुरू कर दिया है। अलर्ट जारी होने के कारण अब सभी आने-जाने वालों के लिए जांच अनिवार्य कर दिया गया है।”