सीएम केजरीवाल आज करेंगे कोरोना महामारी को लेकर आपात बैठक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/12/2022): चीन समेत कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से देश में एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी गुरुवार को कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से दी गई जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए कल एक आपात बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।”

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है और कोरोना वायरस से एक मरीज की मृत्यु हुई है।