टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/12/2022): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को ये आदेश दिया है कि सरकारी विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूला जाए।
उपराज्यपाल के निर्देश 2015 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश, 2016 के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और 2016 के सीसीआरजीए के आदेश के मद्देनजर आया है। जिसका आम आदमी पार्टी की सरकार पर उल्लंघन का आरोप है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आप से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया। उपराज्यपाल के निर्देश 2015 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश, 2016 के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और 2016 के सीसीआरजीए के आदेश के मद्देनजर आए हैं, जिसका आप सरकार द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है।”