टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/12/2022): पुलिस हिरासत में हुई मौत का मामला राज्यसभा में गूंजेगा। दरअसल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज यानी मंगलवार को पुलिस हिरासत में होने वाले मौत के संबंध में राज्यसभा के शून्यकाल में नोटिस दिया है। उन्होंने नोटिस में मांग किया है कि उन्हें सदन के अंदर अपनी बात रखने का मौका दिया जाएं।
आप सांसद संजय सिंह ने नोटिस में कहा है, “देश में पुलिस बर्बरता और हिरासत में की जाने वाली हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है जिसमें पुलिस हिरासत मे कि गई बर्बरता के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला नही है।”
साथ ही आप सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के हवाला देते हुए कहा है कि “राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में हर दिन छह लोगों की मौत पुलिस हिरासत में हो रही है। इस मामले में पिछले दो साल से उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। वहीं देश में गत दो वर्षों के दौरान हिरासत में होने वाली कुल मौतों की संख्या 4 हजार से अधिक हो गई है। जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदान किये गए मूल अधिकार के हनन को दर्शाता है।”