स्पेशल विजिलेंस टीम की रेड, गैंगस्टर्स के पास से मोबाइल और चाकू बरामद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/12/2022): दिल्ली के अलग-अलग जेलों में बंद बड़े-बड़े गैंगस्टर पर अक्सर आरोप लगता रहता है कि वे जेल से मोबाइल के जरिए बिजनेसमैन और दूसरे लोगों को फोन करते हैं और उन्हें धमकी देकर एक्सटॉर्शन की डिमांड करते हैं। ऐसी ही सूचना पर विजिलेंस की टीम ने मंडोली जेल में रविवार देर रात रेड की। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने 8 मोबाइल और 8 चाकू बरामद किए हैं। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

दिल्ली के एडिशनल IG कारागार एचपीएस सरन ने बताया है कि स्पेशल विजिलेंस टीम ने कल रात मंडोली जेल में रेड की, जिसमें जेल नंबर 12, 13 में 8 मोबाइल और 8 चाकू बरामद हुए। यह मोबाइल और चाकू बड़े गैंगस्टर्स के पास मिले हैं, इसे टॉयलेट के दरवाज़े, टाइल्स के बीच, वाटर टैंक और वाटर पाइप लाइन में छुपाया गया था।

उन्होंने आगे बताया है कि तमिलनाडु पुलिस और हमारी टीम ने कल 18 तारीख की रात 9.30 से 11 बजे तक रेड की। एक प्रशासनिक जांच शुरू की गई है जिसमें जो जेल अधिकारी मोबाइल अंदर स्मगल करने में लिप्त होंगे उनपर कार्रवाई होगी। अभी 2 उप अधीक्षक और 3 हेड वार्डन हैं उनपर कार्रवाई की होगी।