कवयित्री डॉ गौरी मिश्रा के सरस एवं भावपूर्ण काव्य पाठ गायन से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक। DCBA स्वर्ण जयंती

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 दिसंबर 2022): दिल्ली कस्टम्स ब्रोकर्स एसोसिएशन (DCBA) के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर राजधानी दिल्ली में दिव्य, भव्य एवं मनहर संध्या कार्यक्रम, काव्योत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के कई नामचीन, प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार एवं कलमकारों ने भाग लिया। प्रसिद्ध कवयित्री डॉ गौरी मिश्रा ने अपने सरस एवं भावपूर्ण रचना और उसके मनहर संगीत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डॉ गौरी मिश्रा ने बांधा समां

“गुलाबी नोट से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी,
तुम्हें अपनी मोहब्बत से मालामाल कर दूंगी।”

प्रसिद्ध कवयित्री डॉ गौरी मिश्रा ने अपने शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। गौरी मिश्रा ने काव्यरस की ऐसी धारा प्रवाहित की कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर बस उन्हें सुनते रहे। बीच बीच में गौरी ने कई हास्य- प्रसंग सुनाकर दर्शकों को हंसाया तो कभी प्रेमरस की काव्य संग्रह सुनाकर स्वयं एवं दर्शकों के बीच एक राबिता कायम किया।

 

देशप्रेम एवं संगीत का अनोखा संगम

डॉ गौरी मिश्रा ने अपने गायन में देशप्रेम एवं संगीत का अनोखा संगम समावेशित किया। लोग देशप्रेम की मधुर रस में डूबे हुए दिखे।

DCBA के स्वर्ण जयंती के अवसर पर कई दिग्गज साहित्यकारों, कवियों और कई विभागीय आला अधिकारियों ने भाग लिया।