सरकार के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानियों का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है उनकी मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (19/12/2022): दिल्ली के जंतर-मंतर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों तथा शहीदों के वंशजों ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति तथा अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद के तत्वाधान में 36 संगठनों के बैनर तले अपने अधिकारों के संदर्भ में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया।

इस बीच टेन न्यूज से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि जब सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही थी तब देश भर में स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों के परिवारों के हितों के लिए काम करने वाले 28 संगठनों के साथ मिलकर एक प्रतिनिधिमंडल के रुप में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के मान सम्मान को संरक्षित करने हेतु आठ प्रमुख विधियों के संदर्भ में एक प्रतिवेदन 4 जुलाई 2021 को सौंपा गया था।

 

इस प्रतिवेदन में सरकार से दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल की स्थापना, भारत सरकार के लिए मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की एमिनेंट कमेटी में से 9 परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत हर प्रांत के संगठनों के प्रतिनिधियों वीरांगनाओं स्त्रियों को मनोनीत करना, संवैधानिक संस्थाओं राज्य सभा विधान परिषद केंद्रीय समितियों तथा नगर निकायों में सेनानी परिवारजनों ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रयाग आयोग का गठन राष्ट्रीय परिवार का दर्जा दिया जाए ये मांग किया गया था लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ।

स्वंतत्रता सेनानी के निधन के बाद उनके सम्मान पेंशन की धनराशि, सुविधाएं शहीदों के परिवारों के न्यायालय में लंबित प्रकरणों को प्रमुखता से उठाना पड़ रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय को पत्र भेजने के बाद सरकार द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। अधिकारियों में बेहद नाराजगी और आक्रोश उत्पन्न हो रहा है आज हम दिल्ली में हैं शहीद परिवारों को कब तक सरकार सताती रहेगी।