चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/12/2022): बिहार के छपरा में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से 65 लोगों की मौत के बाद सियासत गरमाया हुआ है। इसे लेकर LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है।

LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सच दबाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि “200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। सच दबाया जा रहा है। पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया।”

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मृतकों के परिवार वालों पर दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि “परिवार पर दवाब डालते हुए बोला जा रहा है कि मत बोलो कि शराब से मृत्यु हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे। CM की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है।”

आपको बता दें कि बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या रोजाना बढ़ता जा रहा है। वहीं अबतक बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 65 हो गया है।