टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17/12/2022): पुलिस ने पासपोर्ट और फर्जी वीजा बनाकर बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर राम अनमोल ठाकुर, अरशद, गुलबहार अली और श्रुति को गिरफ़्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से 360 पासपोर्ट, 59 नकली वीजा, 1 लैपटॉप, 1 मोबाइल आदि चीजें बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इस मामले में DCP जितेंद्र मीणा ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग पासपोर्ट और फर्जी वीजा के आधार पर लोगों की बाहर नौकरी लगवा रहे हैं। इन्होंने फीजा प्लेसमेंट के नाम से एक एजेंसी खोली थी। मामला दर्ज़ कर राम अनमोल ठाकुर, अरशद, गुलबहार अली और श्रुति को गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि ये लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बाहर के देशों में नौकरी लगवाने का झांसा देते थे और प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपए लेकर उन्हें नकली वीजा देते थे। इनके पास से हमें 360 पासपोर्ट, 59 नकली वीजा, 1 लैपटॉप, 1 मोबाइल आदि चीजें मिली हैं। आगे की जांच जारी है।।