आठवें खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फ़िल्म ‘ऑनलाइन पढ़ाई’ का हुआ प्रदर्शन ।

5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक आयोजित आठवें खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अज़ीम शेख़ अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘ऑनलाइन पढ़ाई’ का प्रदर्शन हुआ। सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले होता है।
यहाँ आये दर्शकों ने फ़िल्म के मुख्य अभिनेता झांसी निवासी अज़ीम शेख़ के अभिनय और फ़िल्म के विषय की काफी सराहना की।
इस मौके पर शेख़ ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं और भावविभोर हूं कि मेरे काम को सराहना मिली। मैं भाग्यशाली भी हूं कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। मेरे काम को खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया, इसके लिए मैं आयोजकों और सभी दर्शकों का धन्यवाद करता हूं। मैं निर्माता मुकेश पंचोली और निर्देशक शिवाजी सारगे का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुख्य भूमिका में मुझे चुना। ‘
इस शॉर्ट फिल्म की कहानी देश भर में हुए लॉकडाउन के दौरान आम जनता को होने वाली समस्याओं और स्कूलों द्वारा चलाये गए ऑनलाइन पढ़ाई के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। इससे पहले फ़िल्म ने देश भर मे आयोजित विभिन्न फ़िल्म महोत्सव में उमदा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न  श्रेणियों में कई पुरुस्कार अर्जित किये हैं।