पुलिस का जवान बना उच्च न्यायालय का जज, गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ‌बाहरी-उत्तर जिले के थाना समयपुर बादली में नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के एक पुलिस को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल बाहरी-उत्तर जिले के थाना समयपुर बादली में नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के एक पुलिस ने खुद को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कथित तौर पर पेश किया है।

साथ ही नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने जज के रूप में थाने का निरीक्षण कर पैसे ऐंठने की भी कोशिश की है। वहीं पुलिस ने नरेंद्र कुमार अग्रवाल को खुद को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “बाहरी-उत्तर जिले के थाना समयपुर बादली के पुलिस ने नरेंद्र कुमार अग्रवाल को, खुद को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कथित तौर पर पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जज के रूप में उसने थाने का निरीक्षण क पैसे ऐंठने की भी कोशिश की, मामला दर्ज़ हुआ।”