टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/12/2022): दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज यानी शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि आज की सदन की कार्यवाही स्थगित कर संसद में महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की जाए। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दिया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आज निर्भया गैंगरेप केस को 10 साल पूरे हो रहे हैं। दुख की बात है कि आजतक कुछ नहीं बदला। माननीय लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिख आज की सदन की कार्यवाही स्थगित कर संसद में महिला सुरक्षा में मुद्दों पर चर्चा करने की माँग की है।”