टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/12/2022): बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
इस मामले में उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता।
आपको बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब के कथित सेवन से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई है। 14 दिसंबर को शुरुआत में मरने वालों की संख्या 6 था फिर देर शाम तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गया है।