एसिड अटैक मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली आयुक्त को लिखा पत्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14/12/2022): दिल्ली में 17 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एसिड अटैक के मामले में हस्तक्षेप करने और जल्द से जल्द आरोपियों की प्राथमिकी और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली कमिश्नर को पत्र लिखा है।

इससे पहले उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “यह बेहद दर्दनाक है, खबर आने के बाद हमने अपनी टीम को अस्पताल भेजा है और वे अब वहां मौजूद हैं। वह बच्ची केवल 17 वर्ष की है। शिकायत दर्ज हो गई है, एक युवक को हिरासत में लिया गया है और एक और युवक की तलाश की जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि “दिल्ली में यह ज़रूरी है कि परिवार को अपने घर के लड़कों को किस प्रकार से महिला के प्रति बर्ताव किया जाना चाहिए इसपर शिक्षित करें। हम परिवार के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं।”