टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (14/12/2022): नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लगातार नॉर्थ ईस्ट में पार्टी को विस्तार देने की मुहिम में जुट चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने हैं तब से उनकी कोशिश रही है कि नार्थ ईस्ट को मुख्यधारा में लाया जाए।
दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर में आज मेघालय के चार विधायक फेरलिन संगमा, सैमुअल संगमा, बेनेडिक मारक और एचएम शांगप्लियांग ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
अलग-अलग पार्टियों से आए चारों विधायकों को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने पटका पहनाकर, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। तमाम विधायकों को पार्टी में शामिल करवाते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि इन लोगों के आने से पार्टी को एक नई मजबूती प्रदान होगी। हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार नॉर्थ-ईस्ट को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत हैं। आने वाले दिनों में नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में चुनाव होने हैं ऐसे में इन लोगों को आने से भारतीय जनता पार्टी को एक मजबूती प्रदान होगी।।