भारत-चीन सैनिकों के बीच हुए झड़प मामले पर ओवैसी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13/12/2022): अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए सेना के झड़प मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर सच छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मीडिया इस पर बात नहीं करती तो फिर आप तो खामोश बैठ जाते। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री राजनीतिक नेतृत्व के मामले में नाकाम साबित हो रहे है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री राजनीतिक नेतृत्व के मामले में नाकाम साबित हो रहे हैं। 9 तारीख को ये झड़प होती है और आप संसद में आज बताते हैं। अगर मीडिया इस पर बात नहीं करती तो फिर आप तो खामोश बैठ जाते।”

उन्होंने आगे कहा कि “ये सब इनकी नाकामी है। आप हम सभी को उस जगह पर लेकर जाइए। देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं। व्यापार असंतुलन के बाद भी हमारी सेना मार खा रही है, चीन हमारी जमीन में घुसता है।”