केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया। दिल्ली सरकार दिल्ली में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में मुहैया कराएगी। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में एक जनवरी 2023 से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में करवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दिया है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबर को रीट्वीट करते हुए ट्वीट किया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा है, “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है। हेल्थकेयर बहुत महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।”

आपको बता दें कि न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने खबर में कहा है कि “अरविंद केजरीवाल सरकार 1 जनवरी से दिल्ली में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में मुहैया कराएगी।”