सुशील मोदी ने राज्यसभा में 2000 के नोट को बैन करने का उठाया मुद्दा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12/12/2022): भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज सोमवार को 2000 रुपए के नोट बंद करने की मांग को राज्यसभा में उठाया है। इस मामले में उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 2000 के नोट का इस्तेमाल काले धन के तौर पर हो रहा है। सरकार को इसे बैन करने पर विचार करना चाहिए।

भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि “2000 के नोट क्षणिक तौर पर लाए गए थे। RBI ने 3 साल से छपाई बंद कर दी है। अब बाजार में ये नोट नहीं दिखते। लोगों ने इसे जमा कर रखा है। इसका इस्तेमाल काले धन के तौर पर हो रहा है। सरकार को इसे बैन करने पर विचार करना चाहिए।”

आपको बता दें सुशील मोदी ने राज्यसभा में कहा है कि “नोटबंदी के बाद साल 2016 में चलाए गए 2000 के नोटों का गलत उपयोग किया जा रहा है। लोग इस नोट का इस्तेमाल जमाखोरी के लिए कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों और गैर-कानूनी व्यापार में हो रहा है। जिसकी वजह से सरकार को इसे बंद कर देना चाहिए।” भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया है।