टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/12/2022): मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में ट्रैफिक सिपाही कार के बोनट पर लटका हुआ है, और कार चालक गाड़ी चला रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ट्रकों की मदद से गाड़ी रुकवाई। वहीं पुलिस ने कार चालक के पास से एक पिस्टल और रिवॉल्वर भी बरामद की है। इस मामले में जांच जारी है।
इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उस दौरान एक केशव उपाध्याय नामक व्यक्ति ने यातायात नियम का उल्लघंन किया और रोकने पर भी नहीं रुका। उसने जब गाड़ी आगे बढ़ाई तब ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने गाड़ी का बोनट पकड़ लिया। हमने उसकी गाड़ी का पीछा कर उसको रोकने की कोशिश की पर वो नहीं रुका।
उन्होंने आगे बताया कि फिर हमने ट्रकों की मदद से उसकी गाड़ी रुकवाई। गाड़ी में से एक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की गई है। मामले में जांच जारी है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।