55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे तन्मय की मौत, 85 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/12/2022): मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले में 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे आठ साल के तन्मय की मृत्यु हो गई है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन 85 घंटों तक चला है। बैतूल ज़िला के प्रशासन ने तन्मय के मौत की पुष्टि किया है। प्रशासन ने बताया कि “मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया है। बच्चे की मृत्यु हो गई है।”

इस मामले में बैतूल के ADM श्यामेंद्र जायसवाल ने कहा कि हमारा ऑपरेशन लगभग 85 घंटों तक चला। NDRF, SDRF और पुलिस सभी ने बच्चे तन्मय को बचाने का प्रयास किया लेकिन आज सुबह जब उसको बाहर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। चेस्ट कंजेशन(सीने में जकड़न) के कारण तन्मय की मृत्यु हुई है।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट में कहा है कि “अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासो के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा है कि “दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि‌।”