गुजरात के चुनावी नतीजों से पहले आप ने बदला पोस्टर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (08/12/2022): गुजरात और हिमाचल में हुए विधानसभा चुनाव के आज परिणाम आ रहे हैं। ऐसे में तमाम पार्टियों में चिंता का विषय बना हुआ है कि कौन पार्टी कहां सत्ता हासिल कर पाती है।

गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है और गुजरात में शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का शुरुआती रुझानों में सुपड़ा साफ होता हुआ दिख रहा है।

हिमाचल की बात करें तो हिमाचल चुनाव की मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली मुख्यालय पर एक नया पोस्टर लगा हुआ है जिस पर लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने पर हार्दिक बधाई। गुजरात में आम आदमी पार्टी को जो वोट मिलेंगे उससे आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी की सूची में शामिल हो जाएगी।।