गुरुग्राम, 6 दिसंबर, 2022: गुरुग्राम के निवासियों को विश्वस्तरीय, किफायती हैल्थकेयर प्रदान करने के लिए मेदांता (https://www.medanta.org/) ने सुभाष चौक, सेक्टर 38, गुरुग्राम में अपना मेडिक्लिनिक लॉन्च किया है।मेदांता मेडिक्लिनिक – सुभाष चौक का उद्घाटन डॉ. नरेश त्रेहन (चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता), श्री पंकज साहनी (ग्रुप सीईओ, मेदांता), और डॉ. सुशीला कटारिया, (डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसीन, मेदांता, गुरुग्राम) ने किया।
यह सुविधा सोमवार से शनिवार, सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी। शाम को ज्यादा लंबे समय तक क्लिनिक खुला रहने से वर्किंग प्रोफेशनल्स अपनी सुविधा के अनुरूप हमारे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से परामर्श ले सकेंगे। चार मंजिल के 19,00 वर्गफीट का यह क्लिनिक शुरू करने के बारे में डॉ. त्रेहन ने कहा, ‘‘मेदांता मेडिक्लिनिक- सुभाष चौक से गुरुग्राम के निवासियों को एडवांस्ड हैल्थकेयर ज्यादा आसानी से मिल सकेगी। इससे मरीज एक और जगह पर सुगमता से हमारे सुपर स्पेशलिस्ट्स का परामर्श ले सकेंगे, जिनमें से कुछ अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ हैं।’’
डॉ. सुशीला कटारिया ने कहा कि मेडिक्लिनिक, मेदांता द्वारा डॉक्टर ज्यादा लोगों को स्वस्थ रहने में मदद कर पाएंगे। डॉ. कटारिया ने कहा, ‘‘यहाँ पर मरीज डे-केयर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं, हमारी एडवांस्ड डायग्नोस्टिक लब्स, रेडियोलॉजी सेवाओं और अत्याधुनिक फिज़ियोथेरेपी केंद्र का लाभ उठा सकते हैं। इस क्लिनिक में सभी व्यस्क एवं पीडियाट्रिक इम्युनाईज़ेशन की जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।’’
मेदांता मेडिक्लिनिक – सुभाष चौक में मरीजों को 25 स्पेशियलिटीज़ में डॉक्टरों का परामर्श मिलेगा, जिसमें कार्डियोलॉजी, इंटरनल मेडिसीन, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, जीआई सर्जरी, हेपेटोबाईलियरी साईंसेज़, पीडियाट्रिक्स और पीडियाट्रिक गैस्ट्रो, एंडोक्रिनोलॉजी और डायबिटीज़, मस्कुलोस्केलेटल विकृतियां एवं ऑर्थोपीडिक्स, रेस्पिरेटरी एवं स्लीप मेडिसीन, ईएनटी, न्यूरोलॉजी, मानसिक स्वास्थ्य, ब्रेस्ट क्लिनिक, गायनेकोलॉजी, एवं गायने-ऑन्कोलॉजी, पेरिफेरल वैस्कुलर एवं एंडोवैस्कुलर सर्जरी, डाईट एवं न्यूट्रिशन, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, हर आयु वर्ग के लिए डेंटल सेंटर और विशेषज्ञ स्किन एवं हेयर क्लिनिक शामिल हैं।