टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/12/2022): सांसद का शीतकालीन सत्र कल यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले आज मंगलवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, निर्वाचन मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद रहे।
बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, विपक्ष की ओर से कुछ सुझाव आए हैं। स्पीकर और चेयरमैन की अनुमति के बाद चर्चा होगी। 47 पार्टियों में से 31 पार्टियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया है।”
आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र कल यानी सात दिसंबर से शुरू हो रहा है और यह सत्र 29 दिसंबर को समाप्त होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी।