बाबरी विध्वंस के तीस वर्ष पूरे, हिंदू महासभा ने लगाया नारा ‘अयोध्या तो झांकी है…’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06/12/2022): बाबरी विध्वंस के आज 30 वर्ष पूरे हो चुके हैं, और अभी भी मुसलमानों को लगता है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। कई ऐसे मुस्लिम संगठन हैं जो देश में आए दिन तमाम तरह के प्रदर्शन करते रहते हैं, उनका साफ तौर पर कहना है कि वर्तमान में हिंदुस्तान में एक हिंदुत्ववादी सरकार है जो हमेशा से मुसलमानों को दरकिनार करती रही है।

बाबरी विध्वंस के 30 वर्ष पूरे होने पर जहां मुस्लिम संगठनों के तरफ से ब्लैक डे के रूप में मनाया जा रहा है। तो वहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर हिंदू महासभा की तरफ से एक विशाल धरने का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मथुरा और काशी में भगवान कृष्ण और शंकर की मंदिर बनवाने को लेकर रहा। हिंदू संगठनों ने आज मथुरा और काशी में मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार से गुहार लगाई।

 

हिंदू महासभा के तरफ से धरने में शामिल लोगों ने कहा कि मथुरा और काशी में भी अयोध्या के तर्ज पर मंदिर का निर्माण हो यही सरकार से हम गुहार लगाते हैं। लोगों ने कहा कि वर्तमान की सरकार हिंदुत्व की सरकार है और हम सब उम्मीद करते हैं की इसपर सरकार संज्ञान लेगी।।