गृह मंत्री अमित शाह ने डाला वोट, पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटरों से अपील

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05/12/2022): गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम के 5:30 बजे खत्म होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अपील किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि “मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को वोट डालना चाहिए।”

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा किया था।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान किया गया था और आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वहीं आठ दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव का नतीजे घोषित किया जाएगा।