टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05/12/2022): गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए आज मतदान जारी है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम के 5:30 बजे खत्म होगा। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुजरात के अहमदाबाद में मतदान किया। बूथ के बाहर आकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने स्याही का निशान भी दिखाया। साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि “हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए और आज मैं सभी से यही अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।”
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान किया गया था और आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वहीं आठ दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव का नतीजे घोषित किया जाएगा।