Delhi MCD Election: वोट देने आई महिला ने खोली केजरीवाल की पोल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 दिसंबर 2022): राजधानी दिल्ली में एमसीडी का चुनाव जारी है। सुबह 8 बजे से चुनाव जारी है। इस दौरान टेन न्यूज की टीम पटपटगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र पर लोगों से बातचीत की।

मतदान करने आई एक महिला से जब संवाददाता मेघा सिंह राजपूत ने पूछा कि आपके मुद्दे क्या हैं, आपने किन मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनाव में मतदान किया है।

जवाब देते हुए महिला ने कहा कि मेरे लिए पहले देश है और आज देश में खूब विकास हो रहा है। साथ ही कचड़े को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक यहां कचड़ा का ढेर लगा रहता था, आज सब साफ- सफाई है कचड़ा उठाने के लिए गाड़ियां आती है।

 

साथ ही उन्होंने दिल्ली की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार चोर है, भ्रष्टाचारी है। इनकी भी तो सरकार थी इन्होंने कचड़ा प्रबंधन के लिए क्या किया। ये बस झूठ बोलते हैं।

महिला ने कहा कि हमारे सांसद गौतम गंभीर हैं जो नियमित रूप से कचड़े के प्रबंधन का प्रयास कर रहे हैं।

साथ ही केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता का पैसा अपने प्रचार और प्रसार में खर्च कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ‘मक्कार’ और ‘देशद्रोही’ जैसे कई कठोर शब्द के भी प्रयोग किए।।