Delhi MCD Election: CM केजरीवाल ने कहा ‘आप’ के पास है मौका, काम करने वाले को वोट दें काम रोकने वाले को नहीं

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (04/12/2022): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान लगातार जारी है, और इस बीच जनता घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। जनता के साथ-साथ तमाम बड़े चेहरे भी दिल्ली के एमसीडी चुनाव में मतदान करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एमसीडी चुनाव में मतदान किया। सीएम केजरीवाल ने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सब दिल्ली से बहुत प्यार करते हैं। आप के पास ये मौक़ा है दिल्ली की सफ़ाई करने का।

केजरीवाल ने कहा कि आप कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें जो काम करती है। ऐसे लोगों को वोट ना दें जो भ्रष्टाचार करते हैं, दिल्ली के काम रोकते हैं।

वोट देने से पहले केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें।

दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ़ सुथरा करेंगे काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें।